The Lost One




हर रात का संवेरा होता है ।

हर बात का नज़रिया ।

हर अन्धकार का उजाला होता है।

हर ख्वाब का दरिया ।


उसी ख्वाब के दरिया में 

एक मैं रहूं,

एक तुम रहो,

और ठहर जाए ये समा।


तेरी आंखों की मस्ती का 

एहसास मेहसूस होता है।

तेरी आवाज़ का ये नशा

जो हर पल रूबरू होता है।

तुझसे मिलने को तड़पे है हम

एक एक पल भी साल मेहसूस होता है।


अब क्या करें हम

के अब मिल नहीं सकते

अब जो हो गए जुदा

एक साथ खिल नहीं सकते।

तेरी यादों के दर्मियां

एक दर्द सा मेहसूस होता है।

चलो अब तो छोड़ दिया तुमने,

पर समझते,

    दर्द हमें भी मेहसूस होता है।


अब तो तुम्हारी कमी

से उभर चुके हैं हम

पर किसी से दूर जाने में भी

दिल कंजूस होता है

ज़रा सोच लिया होता तुमने,

   दर्द हमें भी मेहसूस होता है।


तुम्हारी हरकतों पर दिल कुर्बान होता है

तुम्हारी मुस्कान पर दिल चूर होता है

यूं तो चले गए हो तुम

अब हारकर दिल से कुबूल होता है।

कभी सोच लिया होता तुमने

    दर्द हमें भी मेहसूस होता है।


हमें मालूम है

कुछ ना कुछ वजह होगी

हमसे बिछड़ने के लिए

तुम्हारा दिल भी मजबूर होता है।

पर इस मजबूरी को जान के भी

    दर्द मेहसूस होता है।


अब सोचता हूं क्या

रह गया इस दुनिया में अब,

बिन तुम्हारे दिल चूर होता है।

लेकिन याद आते हैं वो लम्हे जो बिताए तुम्हारे संग,

सब इसी दिल में महफूज होता है,

चलो माफ किया हमने तुमको,

      माफ करके भी दर्द मेहसूस होता है।


यूं तो चले गए हो तुम,

            पर इस दिल में दर्द मेहसूस होता है।


द्वारा: प्रारब्ध पाठक

पहली हिन्दी कविता।


#hindi_poem #lost_one #prarabdh_pathak


Comments

  1. aapki iss kavita ke liye dhanyavaad. isse bahut madad mili. You are doing great!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Appka bahut bahut dhanyavad. I hope to listen from you again. Keep visiting!

      Delete
  2. Brilliant! Thank You for such an emotional poem.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much for your valuable suggestion.

      Delete
  3. Nice. I just loved it. Brought back my memories.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much. I am very happy to know that someone got so much into the feel of this poem. Thank you.

      Delete
  4. I don't have anything to say just loved it .. it's really amazing ��✌️

    ReplyDelete
    Replies
    1. Prarabdh Pathak10 March 2022 at 17:17

      Thank you so much!!! It means a lot!��

      Delete

Post a Comment

Thank you for your valuable suggestion!

Popular From this Blog

The Pessimist

मेरी मां