Posts

Showing posts from January, 2021

एक परिकल्पना

This one is just an imagination, turned into a poem. This concept is rather philosophical, and utopian, though idealistic. अगर चेहरे पे शीशा लगा ले लोग, तो ज़िन्दगी अच्छी हो जाएगी, अगर दिखें सभी अपने जैसे, तो सबकी शक्ल, अच्छी हो जाएगी। यूं तो दूसरों से जलते है लोग, अगर दूसरे भी हम ही हो, तो उस जलन की भी आग बुझ ही जाएगी। हर वक्त सोचो कुछ नया, ज़िन्दगी भी नए रंग दिखाएगी, हर दम सीखो कुछ नया, ज़िन्दगी भी यही सिखाएगी। #parikalpana #परिकल्पना #short_poem 

मेरी मां

 Hello friends, this post is dedicated to my mother, and for all the mothers in the world, who do so much for all of us. Their beauty is incomparable, because they have the inner conscience that no one can understand. She has the ability of a psycologist, by knowing the emotions of all the family members, without asking. She, is a miracle of God, she is the proof, of the famous phrase, that mothers are an incarnation of God. जो देखे तेरा चेहरा, तो चांद भी शरमा जाए, क्यूं करते हो इतनी तारीफ? जो देखे ये सब, तो चांद को भी घमंड हो जाए? वैसे तो ना कोई गैर, ना मुझे कोई शिकवा है। बस घमंड है इस चांद को, जो इतना सुंदर दिखता है। पर चूर कर दूं इसका ये जुनून, दिखा दूं इसे एक हसीन चेहरा, बातें शहद की बूंद जैसी, आंखों पे सुन्दरता का पहरा। बाल जैसे बहती गंगा, दिल जैसे अमृत मंथन, हाथों में भी सुन्दरता, जो पहने सुनहरे कंगन। ऐसी हैं की छोड़ के मुमताज़ को,  तारीफ करें शाह जहां, अरे, ऐसी वैसी नहीं है ये कोई, है ये मेरी प्यारी मां। Thank you friends! #meri_maa #thank_you #tribute_to_mothers  #mothers'_