एक परिकल्पना

This one is just an imagination, turned into a poem. This concept is rather philosophical, and utopian, though idealistic.

अगर चेहरे पे शीशा लगा ले लोग,

तो ज़िन्दगी अच्छी हो जाएगी,

अगर दिखें सभी अपने जैसे,

तो सबकी शक्ल, अच्छी हो जाएगी।

यूं तो दूसरों से जलते है लोग,

अगर दूसरे भी हम ही हो,

तो उस जलन की भी आग बुझ ही जाएगी।

हर वक्त सोचो कुछ नया,

ज़िन्दगी भी नए रंग दिखाएगी,

हर दम सीखो कुछ नया,

ज़िन्दगी भी यही सिखाएगी।


#parikalpana #परिकल्पना #short_poem 

Comments

Popular From this Blog

The Lost One

The Pessimist

मेरी मां